एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका

Photo of author
PP Team

छात्र इस आर्टिकल के माध्यम से एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका प्राप्त कर सकते हैं। ncert solutions class 6 social science civics chapter 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका की सहायता से परीक्षा की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं। यहां पर छात्रों के लिए कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका के प्रश्न उत्तर पूरी तरह से मुफ्त हैं। कक्षा 6 सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन -1 के एनसीईआरटी समाधान साधारण भाषा में बनाएं गए है। आइये फिर नीचे एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका देखें।

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका

छात्र ncert solutions class 6 social science civics chapter 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका पर काफी रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन यहां पर मुफ्त में एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल पर सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन -1 का पूरा समाधान दिया हुआ है।

कक्षा : 6
विषय : सामाजिक विज्ञान (सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन – 1)
अध्याय : 9
– शहरी क्षेत्र में आजीविका (प्रश्न -उत्तर)

पाठ्यपुस्तक

प्रश्न 1 – नीचे लेबर चौक पर आने वाले मजदूरों की ज़िंदगी का विवरण दिया गया है। इसे पढ़िए और आपस में चर्चा कीजिए कि लेबर चौक पर आने वाले मजदूरों के जीवन की क्या स्थिति है ?

लेबर चौक पर जो मजदूर रहते हैं उनमें से ज्यादातर अपने रहने की स्थाई व्यवस्था नहीं कर पाते और इसलिए वे चौक के पास फुटपाथ पर सोते हैं या फिर पास के रात्रि विश्राम गृह (रैन बसेरा) में रहते हैं। इसे नगर निगम चलाता है और इसमें छ: रूपया एक बिस्तर का प्रतिदिन किराया देना पड़ता है। सामान की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं रहने के कारण वे वहाँ के चाय या पान-बीड़ी वालों की दुकानों को बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। उनके पास वे पैसा जमा करते हैं और उनसे उधार भी लेते हैं। वे अपने औजारों को रात में उनके पास हिफाज़त के लिए छोड़ देते हैं। दुकानदार मजदूरों के सामान की सुरक्षा के साथ जरूरत पड़ने पर उन्हें कर्ज भी देते हैं।

उत्तर :- मजदूरों के रहने की स्थिति बहुत ही खराब होती है। उसके पास रहने का कोई स्थाई निवास नही होता है। वे सड़क किनारे फुटपाथ पर या रात्रि विश्राम गृह (रैन बसेरा) में सोते हैं। रात्रि विश्राम गृह में प्राय: ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। ये रैन बसेरा अवैध ड्रग व्यापार और अपराध का अड्डा होता है। इसकी हालत बहुत ही खराब होती है। उसके सामान और कमाई की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं रहता है। लेकिन पास के दुकानदार उसकी सहायता करते हैं। वह उसके सामान की हिफाज़त और जरूरत पड़ने पर कर्ज देने के रूप में सहायता करते हैं।

बच्चों मांझी की तरह ही शहर में कई सारे लोग सड़कों पर काम करते हैं वे चीजें बेचते हैं उनकी मरम्मत करते हैं या कोई सेवा देते हैं वे स्वयं रोजगार में लगे हैं उनको कोई दूसरा व्यक्ति रोजगार नहीं देता है इसलिए उन्हें अपना काम खुद ही संभालना पड़ता है वह खुद की योजना बनाते हैं कि कितना माल खरीदे और कहा व कैसे अपनी दुकान लगाएं उनकी दुकाने अस्थायी होती है कभी-कभी तो टूटे-फूटे गत्ते के डिब्बो या बक्सों पर कागज फैलाकर दुकान बन जाती है या खंभों पर त्रिपाल या प्लास्टिक चढ़ा लेते हैं वे अपने ठेले या सड़क की पटरी पर प्लास्टिक बिछा कर भी काम चलाते हैं उनको पुलिस कभी भी अपनी दुकान हटाने को कह देती है उनके पास कोई सुरक्षा नहीं होती कई ऐसी भी जगहे है जहां ठेले वालों को घुसने ही नहीं दिया जाता।

प्रश्न 2- निम्नलिखित तालिका को पूरा कीजिए और उनका काम किस तरह से अलग है इसका वर्णन कीजिए।

उत्तर :-

नामकाम की जगहआयकाम की सुरक्षासुविधाएंस्वयं का काम या रोजगार
बच्चू माँजीसड़क100 रूपयें प्रतिदिनकोई सुरक्षा नहींकोई सुविधा नहींस्वयं का रोजगार
हरप्रीत और वंदनादुकान30,000 रुपये प्रतिमाहसुरक्षा हैकोई सुविधा नहींस्वयं का काम
निर्मलाकपड़ा फैक्ट्री280 रूपयें प्रतिदिनकोई सुरक्षा नहींकोई सुविधा नहींस्वयं का रोजगार
सुधाकंपनी30,000 रूपयें प्रतिमाहसुरक्षा हैसुविधा हैस्वयं का रोजगार

प्रश्न-3. एक स्थायी और नियमित नौकरी अनियमित काम से किस तरह अलग है?

उत्तर :- एक स्थायी और नियमित नौकरी, अनियमित काम से कई मायनों में अलग होती है। इन दोनों के बीच के अंतर निम्नलिखित हैं:-

उत्तर:-

स्थायी कामअस्थायी काम
स्थाई काम में नियमित पगार(सैलरी) मिलता है।अस्थाई काम में कोई नियमित आय नहीं होती है।
इसमें काम सुरक्षित रहता है।इसमें काम सुरक्षित नही होता है।
इसमें अच्छी कमाई होती है।इसमें बहुत कम कमाई होती है।
नौकरी से सेवानिवृति पर पैसा मिलता है।सेवानिवृत्ति पर कोई पैसा नहीं मिलता है।
स्थाई नौकरी में काम के घंटे कम होते हैंजबकि अनियमित काम में देर तक काम करना पड़ता है
निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैपरंतु अनियमित काम में यह सुविधाएं नहीं मिलती
स्थाई नौकरी में पूरा साल का मिलता हैजबकि अनियमित काम सारा साल नहीं मिलता
इतवार,राष्ट्रीय और वार्षिक छुट्टी की सुविधा है।इसमें इसकी सुविधा नहीं है।

प्रश्न 4 – सुधा को अपने वेतन के अलावा और कौन-से लाभ मिलते हैं ?

उत्तर :- सुधा को अपने वेतन के अलावा और भी लाभ मिलते हैं, जो नीचे दिये गये है

1.बुढ़ापे के लिए बचत – सुधा के वेतन का एक भाग भविष्य निधि में सरकार के पास जमा हो जाता है इस बचत पर उसे ब्याज भी मिलता है उसे यह सारा पैसा नौकरी से रिटायर होने पर मिल जाएगा

2. छुट्टियां – उसे रविवार और राष्ट्रीय त्योहारों पर छुट्टी मिलती है उसे कुछ दिनों के लिए वार्षिक छुट्टी भी मिलती है

3. परिवार के लिए चिकित्सा की सुविधाएं – सुधा की कंपनी उसके तथा उसके परिवारजनों के इलाज का खर्चा उठाती है यदि सुधा की तबीयत खराब हो जाए तो उसे बीमारी के दौरान छुट्टी मिलती है इस छुट्टी का वेतन नहीं कटता

प्रश्न 5 – नीचे दी गई तालिका में अपने परिचित बाजार की दुकानों या दफ्तरों के नाम भरो कि वे किस प्रकार की चीज़ें या सेवाएँ मुहैया करातें हैं ?

उत्तर:-

दुकानों या दफ्तरों के नामचीजों/सेवाओं के प्रकार
प्रिंस मोबाइल गैलरीमोबाइल रिचार्ज , सिम कार्ड के कनेक्शन , नए मोबाइल बेचना
श्री राम मिष्ठान भंडारगुलाबजामुन , पेड़ा , बर्फी , रसगुल्ला इत्यादि बेचना
सेठी किरयाना स्टोरदाल, चीनी, चावल इत्यादि बेचना
प्रदीप हार्डवेयर स्टोररंग– पेंट , पाइप , ब्रश इत्यादि बेचना
अमित स्पीकरनए स्पीकर, एम्प्लीफायर , टीवी रिमोट इत्यादि बेचना
मुकेश इलेक्ट्रॉनिक्सएलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन इत्यादि बेचना
राहुल सीएससी सेंटरजन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की फाइल तैयार करके सेवाएं देना

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 नागरिक शास्त्र के सभी चैप्टर नीचे लिंक से प्राप्त करें

अध्याय संख्याअध्याय के नाम
1विविधता की समझ
2विविधता एवं भेदभाव
3सरकार क्या है
4लोकतांत्रिक सरकार के मुख्य तत्व
5पंचायती राज
6गांव का प्रशासन
7नगर प्रशासन
8ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका
9शहरी क्षेत्र में आजीविका

छात्रों को एनसीईआरटी समाधान कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान नागरिक शास्त्र अध्याय 9 शहरी क्षेत्र में आजीविका प्राप्त करके काफी ख़ुशी हुई होगी। हमारा प्रयास है कि छात्रों को बेहतर ज्ञान दिया जाए। छात्र एनसीईआरटी पुस्तक या सैंपल पेपर आदि की अधिक जानकारी के लिए parikshapoint.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कक्षा 6 के इतिहास और भूगोल के एनसीईआरटी समाधनयहाँ से प्राप्त करें

Leave a Reply