एमपी बीएड एडमिशन 2024 (MP B.Ed. Admission 2024) | Madhya Pradesh B.Ed.

Photo of author
PP Team

एमपी बीएड 2024 (MP B.Ed 2024)- एमपी बीएड के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) मध्य प्रदेश द्वारा एमपी बीएड का आयोजन किया जाता है। एमपी बीएड के लिए एडमिशन (mp bed admission 2024) मेरिट लिस्ट के आधार पर होंगे। उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग करनी होगी। उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

एमपी बीएड (MP Online B.Ed. 2024)

उम्मीदवार दो तरह के एमपी बीएड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एमपी में दो और चार साल वाला बी.एड होता है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार बीएड का चुनाव कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में दोनों बीएड की पूर्ण योग्यता दी हुई है। यदि उम्मीदवार का पहले राउंड में एडमिशन नहीं होता है तो, वे दूसरे राउंड या तीसरे राउंड में एडमिशन ले सकते हैं। हर साल एमपी बीएड में कम से कम 7 से 8 राउंड में एडमिशन होते हैं।

एमपी यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2024 (MP University Result 2024)

Barkatullah Vishwavidyalaya BhopalResult
MP bhoj universityResult

एमपी बीएड 2024 जरूरी तारीखें

NCTE COURSES
रजिस्ट्रेशनअप्रैल 2024
चॉइस फिलिंगअप्रैल 2024
मेरिट लिस्टमई 2024
अलॉटमेंट लेटरमई 2024
एडमिशन फीसमई 2024

महत्त्वपूर्ण लिंक

एमपी बीएड 2024 रजिस्ट्रेशन / चॉइस फिलिंगयहाँ से करें
एमपी बीएड एडमिट कार्ड 2024 यहाँ से प्राप्त करें
एमपी बीएड मेरिट लिस्ट 2024यहाँ से प्राप्त करें
एमपी बीएड रिजल्ट 2024यहाँ से प्राप्त करें
एमपी बीएड काउंसलिंग 2024यहाँ से देखें
एमपी बीएड के लिए Allotment Letterयहाँ से प्राप्त करें
राज्य शिक्षा केंद्र – बी.एड .पाठ्यक्रम सत्र 2024यहाँ से देखें
एमपी बीएड 2024 का कार्यक्रम और तारीख यहां से देखें
हेल्प सेंटर लिस्ट यहाँ से देखें

एमपी बीएड योग्यता मापदंड 2024

जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच करनी होगी। उन्हें यह देखना होगा कि वो एमपी बीएड के लिए योग्य है या नहीं। उम्मीदवारों नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से योग्यता मापदंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार mponline epravesh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्यता देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान / सामाजिक विज्ञान /कला / वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • जिन भी उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में स्नातक किया है वे भी एमपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर उम्मीदवार ने विज्ञान और गणित 55% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंको की छूट दी जाएगी।

एमपी बीएड आवेदन पत्र 2024

इच्छुक उम्मीदवार योग्यता मापदंड की जानकारी प्राप्त करने के बाद मध्य प्रदेश बीएड एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना mp b ed application form 2024 ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा। मध्य प्रदेश व्यापम बोर्ड द्वारा एमपी बीएड ऑनलाइन आवेदन पत्र 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एमपी बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 में उम्मीदवारों को अपनी सभी जानकारी भरनी होगी और अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। b ed admission 2024 mp के लिए आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क आदि के बारे में जाननें के लिए नीचे देखें।

एमपी बीएड एडमिशन 2024 आवेदन पत्र कैसे भरें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैः-

  • mp बीएड के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र एमपी बीएड की आधिकारिक साइट पर जारी होगा।
  • आवेदन पत्र पर जा जाकर उम्मीदवारों को अपनी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

एमपी बीएड 2024 आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के लिए एक पेपर के लिए 500/- और दोनों पेपर के लिए 700/- रुपये फीस है।
  • एसटी/एससी/ओबीसी और पीडव्लूडी वर्ग के लिए 250/- रुपये आवेदन फीस है वहीं दोनों पेपर की 350/- रुपये आवेदन फीस है।

एमपी बीएड 2024 आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

  • उम्मीदवार आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग ) से ही दे सकतें हैं।

एमपी बीएड 2024 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जैसे–

  • डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
  • क्वालीफाइंग मार्कशीट
  • जाति प्रणाम पत्र (अगर दिया है)
  • स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (अगर दिया है)
  • कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड और पासपोर्ट आदि।

यह भी देखें- सीटेट एग्जाम

एमपी बीएड एडमिट कार्ड 2024

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट epravesh mponline पर जारी किये जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने अपना mp b ed online form 2024 पूरा किया होगा वो उम्मीदवार अपना एमपी बीएड एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि बतानी होगी। एमपी बीएड 2024 एडमिट कार्ड की प्रिंट आउट कॉपी और एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2024 में शामिल होना होगा। 

एमपी बीएड एग्जाम पैटर्न 2024

उम्मीदवार परीक्षा से शामिल होने से पहले एग्जाम पैटर्न के बारे जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। मध्य प्रदेश बीएड 2024 एग्जाम पैटर्न नीचे से देखेः-

  • इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • कुल 100 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।
विषय  कुल प्रश्न  कुल अंक
सामान्य मानसिक क्षमता 30 30
सामान्य जागरूकता 20 20
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी 20 (10 +10) 20
शिक्षण योग्यता 30 30

नोट- पिछले कुछ सालों से एमपी बीएड के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं हो रही है। ये एग्जाम पैटर्न लिखित परीक्षा के आधार पर दिया गया है।

एमपी बीएड सिलेबस 2024

बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के बाद आपको निम्न टॉपिक की पढ़ाई करनी होती है-

  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
  • शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • मार्गदर्शन और परामर्श
  • समग्र शिक्षा
  • शिक्षा का दर्शन

ये भी पढ़ें- यूपी बीएड

एमपी बीएड एग्जाम सेंटर 2024

Bhopal Gwalior
Raisen Indore
Jabalpur Ratlam
Satna Katni
Ujjain Sagar
Sidhi Mandsaur

एमपी बीएड रिजल्ट 2024

एमपी बीएड एंट्रेंस टेस्ट 2024 रिजल्ट की घोषणा एमपी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। रिजल्ट में दिए गए अंकों के अनुसार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एमपी बीएड कोर्स में उम्मीदवारों का एडमिशन मेरिट लिस्ट और परीक्षा अंकों के आधार पर होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद विषय के अनुसार मॉडल आंसर की भी जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार बीएड

एमपी बीएड काउंसलिंग 2024

जो उम्मीदवार एंट्रेंस टेस्ट में पास हो जाएंगे और जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन उम्मीदवारों को mp bed counselling राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा उन्हें काउंसलिंग फीस भी जमा करनी होगी। एमपी बीएड काउंसलिंग 2024 के समय उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार कॉलेज का चयन कर सकते हैं। इंस्टिट्यूट में उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर उम्मीदवारों को एमपी बीएड 2024 में एडमिशन दिया जाएगा। 

एमपी बीएड एडमिशन विषय 2024

नीचे दिए गए निम्नलिखित विषयों में आप बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं-

जैविक विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान
व्यापार शारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञान भौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र विशेष शिक्षा
अंग्रेज़ी तमिल
भूगोल गणित
हियरिंग इम्पेरेड राजनीति विज्ञान
हिन्दी भौतिक विज्ञान
होम साइंस रसायन विज्ञान

बीएड जॉब प्रोफाइल

बीएड का कोर्स सफलता पूर्वक करने के बाद छात्र इन प्रोफाइल में अपना करियर बना सकते हैं-

  • शिक्षक
  • सामग्री लेखक
  • सलाहकार
  • प्रशासक
  • सहायक डीन
  • शिक्षा शोधक, आदि।
FAQs
प्रश्न- MP बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?

उत्तर: उम्मीदवार ने कम से कम स्नातक या स्नातकोत्तर विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/कला/वाणिज्य में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।

प्रश्न- MP बीएड के फॉर्म कब भरे जायेंगे 2024? या mp बीएड ऑनलाइन फॉर्म कब भरें जायेंगे?

उत्तर: मप बीएड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई या अगस्त 2024 से शुरू हो सकते हैं।

प्रश्न- MP बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 कब होगी?

उत्तर: इस साल mp बीएड 2024 एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा सितंबर 2024 को आयोजित की जा सकती है।

MP B.ED की आधिकारिक वेबसाइट – www.mponline.gov.in | rsk.mponline.gov.in | hed.mponline.gov.in

अन्य राज्यों के बीएड एडमिशन/प्रवेश परीक्षा के लिएयहाँ क्लिक करें

9 thoughts on “एमपी बीएड एडमिशन 2024 (MP B.Ed. Admission 2024) | Madhya Pradesh B.Ed.”

    • हमने योग्यता की जानकारी पूर्ण रूप से आर्टिकल में दी हुई है।

      Reply

Leave a Reply