हरियाणा टीईटी 2024 (HTET 2024) | Haryana Teacher Eligibility Test

Photo of author
PP Team

हरियाणा टीईटी 2024 (HTET 2024)- बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) द्वारा हर साल हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) का आयोजन करवाया जाता है। एचटीईटी एग्जाम का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) की भर्ती के लिए करवाया जाता है। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो पेन-पेपर के माध्यम से करवाई जाती है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेते हैं वो राज्य में निकलने वाली शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एचटीईटी 2024 (HTET 2024) की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें।

हरियाणा टीईटी 2024 (Haryana TET 2024)

जो उम्मीदवार एचटीईटी 2024 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें पहले अपना आवेदन करना होगा। हरियाणा टीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (HTET 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा विभाग हरियाणा, पंचकुला के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन जल्द ही करवाया जाएगा। परीक्षा के लिए किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट से नहीं भेजे जाएंगे।

हरियाणा टीईटी 2024 की जरूरी तारीखें

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 की जरूरी तारीखों के बारे में जाननें के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।

हरियाणा टीईटी 2024 कार्यक्रम संभावित तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तारीख नवंबर 2024
आवेदन में सुधार करने की तारीख नवंबर से नवंबर 2024
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख नवंबर 2024
PGT लेवल 3 परीक्षादिसंबर 2024
TGT लेवल 2 एवं PRT लेवल 1 परीक्षा दिसंबर 2024
रिजल्ट की तारीख घोषित होगी

महत्त्वपूर्ण लिंक

हरियाणा टीईटी आवेदन पत्र 2024यहाँ से प्राप्त करें
हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड 2024यहाँ से प्राप्त करें
हरियाणा टीईटी आंसर की 2024 यहाँ से प्राप्त करें
हरियाणा टीईटी रिजल्ट 2024यहाँ से प्राप्त करें
हरियाणा टीईटी 2024 की आधिकारिक सूचना (Information Bulletin)यहाँ से प्राप्त करें

हरियाणा टीईटी 2024 योग्यता मापदंड

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंडों के बारे में अवश्य जांच लें। हरियाणा टीईटी 2024 योग्यता मापदंड जांचने के लिए नीचे पढ़ें।

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार को कक्षा 12वीं और ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

आयु सीमा

  • हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

हरियाणा टीईटी 2024 के लिए आवेदन पत्र

हरियाणा टीईटी आवेदन पत्र 2024 हरियाणा शिक्षा बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन जारी किये जाते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

आवेदन पत्र कैसे जमा करें

  • सबसे पहले छात्रों को हरियाणा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको एचटीईटी 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक प्राप्त हो जाएगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही आपको एचटीईटी आवेदन पत्र 2024 प्राप्त हो जाएगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी भरें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • अब आपको आवेदन शुल्क भी भरना होगा।
  • आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा।

आवेदन पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

Documents Size Format
Passport Size Photo 20 to 50 kb JPG format
Signature 10 to 20 kb JPG format
Thumb Impression 10 to 30 kb JPG format

आवेदन शुल्क

वर्ग लेवल 1 के लिए लेवल 2 के लिए लेवल 3 के लिए
हरियाणा के एससी और पीएच उम्मीदवार रुपये 500/- रुपये 900/- रुपये 1200/-
हरियाणा के बाकी सभी अन्य वर्ग के उम्मीदवार रुपये 1000/- रुपये 1800/- रुपये 2400/-
हरियाणा के बाहर के उम्मीदवार रुपये 1000/- रुपये 1800/- रुपये 2400/-

आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?

  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग

हरियाणा टीईटी 2024 एडमिट कार्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा एचटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जाएगा। बता दें की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी होगी। उम्मीदवार परीक्षा के दौरान अपना एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।

हरियाणा टीईटी 2024 एग्जाम पैटर्न

  • परीक्षा की अवधि – 2 घंटे और 30 मिनट
  • प्रश्न पत्र की भाषा – हिंदी और अंग्रेजी
  • प्रश्नों की संख्या – 150
  • प्रश्न का प्रकार – एकाधिक विकल्प प्रकार
  • प्रति प्रश्न चिह्न – 1 अंक
  • नकारात्मक अंकन – नहीं

एचटीईटी स्तर 1 के लिए परीक्षा पैटर्न (प्राथमिक शिक्षण – कक्षा 1 से 5)

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास और अध्यापन 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा: –हिंदी, अंग्रेज़ी 30 प्रश्न (15+15) 30 अंक (15+15)
सामान्य अध्ययन:- मात्रात्मक रूझान, सोचने की क्षमता, हरियाणा जीके और जागरूकता 30 प्रश्न:-
प्रति अनुभाग में 10 प्रश्न
30 अंक:-
10 नंबर प्रति भाग
गणित 30 प्रश्न 30 अंक
पर्यावरण अध्ययन 30 प्रश्न 30 अंक
कुल 150 प्रश्न 150 अंक

एचटीईटी स्तर 2 के लिए परीक्षा पैटर्न (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक – कक्षा 5 से 8)

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास और अध्यापन 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा: – हिंदी, अंग्रेज़ी 30 प्रश्न (15+15) 30 अंक (15+15)
सामान्य अध्ययन:- मात्रात्मक रूझान, सोचने की क्षमता, हरियाणा जीके और जागरूकता 30 प्रश्न –
प्रति अनुभाग में 10 प्रश्न
30 अंक –
10 अंक प्रति भाग
विषय निर्दिष्ट (जैसा कि चुना गया है) 60 प्रश्न 60 अंक
कुल 150 प्रश्न 150 अंक

एचटीईटी स्तर 3 के लिए परीक्षा पैटर्न (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर)

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
बाल विकास और अध्यापन 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा: – हिंदी, अंग्रेज़ी 30 प्रश्न (15+15) 30 अंक (15+15)
सामान्य अध्ययन:- मात्रात्मक रूझान, सोचने की क्षमता, हरियाणा जीके और जागरूकता 30 प्रश्न –प्रति अनुभाग में 10 प्रश्न 30 अंक –10 अंक प्रति भाग
विषय निर्दिष्ट (जैसा कि चुना गया है) 60 प्रश्न 60 अंक
कुल 150 प्रश्न 150 अंक

हरियाणा टीईटी आंसर की 2024

एचटीईटी 2024 की परीक्षा होने के बाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एचटीईटी आंसर की 2024 प्राप्त कर सकेंगे। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट में प्राप्त होने वाले अंको का अंदाजा लगा सकेंगे।

हरियाणा टीईटी रिजल्ट 2024

हरियाणा टीईटी रिजल्ट 2024 हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट प्राप्त करने के लिए परीक्षा रोल नम्बर दर्ज़ करना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहेंगे वे शिक्षक बनने की योग्यता प्राप्त कर लेंगे।

ये भी पढ़ें

आधिकारिक वेबसाइट: www.bseh.org.in 

अन्य राज्यों की टीईटी परीक्षा के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply