SSC Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi – घर से ही तैयारी करें

Photo of author
PP Team

एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें- आज के समय में बहुत से युवाओं का सपना है कि वह सरकारी नौकरी करें। सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए वह सिविल सर्विसिज की तैयारी करते हैं और यूपीएससी और एसएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं में शामिल भी होते हैं। बहुत से सरकारी पदों पर भर्ती के लिए एसएससी एग्जाम (SSC Exam) हर साल करवाया जाता है, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। परन्तु एसएसी परीक्षा में वो उम्मीदवार ही पास हो पाते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं। अगर आप भी एसएससी की तैयारी कर रहें हैं तो हमारे इस पेज से एसएससी एग्जाम (SSC Exam) क्या है, एसएससी एग्जाम कौन दे सकता है, एसएससी (SSC) की तैयारी कैसे करें आदि के बारे में जान सकते हैं।

एसएससी एग्जाम क्या है? (What Is SSC Exam? In Hindi)

एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) और हिंदी में कमर्चारी चयन आयोग होता है। SSC केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न के पदों के लिए Group B और C के कर्मचारियों की भर्ती करती है। एसएससी की हम बात करे तो यह बहुत से एग्जाम संचालित करता है जैसे की SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC Junior Engineer Exam, SSC Sub inspector आदि।

एसएससी एग्जाम के लिए योग्यता मापदंड (Eligibility Criteria For SSC Exam In Hindi)

एसएससी एग्जाम के अंतर्गत अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है। सभी परीक्षाओं के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग योग्यता मापदंड निर्धारित किए जाते हैं। जैसेः-

  • एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के लिए आपका ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
  • सीएचएसएल (SSC CHSL) के लिए बारहवीं कक्षा पास होना जरूरी है।
  • अन्य परीक्षाओं जैसे स्टेनो या जेई के लिए इनसे जुड़े कार्यक्रमों में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।

एसएससी एग्जाम लिस्ट (SSC Exam List In Hindi)

SSC एक सिलेक्शन बोर्ड है और यह बोर्ड हर वर्ष अपनी अलग-अलग परीक्षा आयोजित करता है, जिसमे बहुत सारे स्टूडेंट्स एसएससी फॉर्म के लिए आवेदन करते है और यह एग्जाम देने के बाद छात्र की योग्यता के अनुसार SSC (Staff Selection Commission) यह तय करता है की उस छात्र को कौन सी नौकरी मिलेगी और वह कहाँ पर काम करेगा।

SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL)

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा ग्रेजुएशन के बाद दी जा सकती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद खाद्य़ विभाग, आयकर विभाग आदि विभागों में नौकरी मिलती है।

SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा 12वीं पास करने के बाद दी जा सकती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद LDC, Clerk आदि पदों पर नौकरी मिलती है।

Junior Engineer (JE)

एसएससी जेई परीक्षा के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है। इस परीक्षा को देने के बाद उम्मीदवार भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में जूनियर इंजिनियर पोस्ट पर काम कर सकता है।

Junior Hindi Translator (JHT)

जुनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आपकी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इस परीक्षा को पास करके आप केंद्र सरकार में हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर कार्य कर सकते हो

SSC Multitasking (MTS)

अगर अपने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है तो आप सरकारी नौकरी पाने के लिए SSC Multitasking का एग्जाम दे सकते है।

Central Armed Police Force (CAPF)

इस एग्जाम को देने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। यह परीक्षा भारत की केंद्र सरकार में पुलिस कर्मचारी हेतु नौकरी करने के लिए होती है। इस परीक्षा को पास कर के आप पुलिस के पद पर कार्य कर सकते हैं।

Stenographer (Steno)

स्टेनोग्राफी या आशुलिपि में जो छात्र करियर बनाना चाहते है वो यह परीक्षा दे सकते है। आशुलिपि एक ऐसी प्रकिया है जिसमे सामान्य लेखन की तुलना में अधिक तेजी से लिखने के लिए छोटे-छोटे प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है। Stenographer C और D Grade के एग्जाम की श्रेणी में आता है। 

एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें? (How To Prepare For SSC Exam? In Hindi)

एसएससी एग्जाम  (SSC Exam) की तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को पढ़ें।

सामान्य ज्ञान (General Knowledge )

अगर आप एसएससी एग्जाम देने जा रहे है तो आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरुरी है। एग्जाम देने से पिछले बारह महीनो के करंट अफेयर्स भी पढ़ के जाये तो बहुत बेहतर होगा। करंट अफेयर्स के लिए किसी भी अखबार की मदद ले सकते हो मैगज़ीन भी पढ़ सकते हो और रोजाना न्यूज़ चैनल भी देख सकते हो।

सोचने की क्षमता (Reasoning Ability)

अब बात करते है रीजनिंग की जो बहुत अहम हिस्सा है। एसएससी एग्जाम में रीजनिंग कोई बहुत मुश्किल बात नहीं है लेकिन इसमें अभ्यास बहुत जरुरी है। पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर भी हल करे क्यूंकि एक जैसे सवाल ही ज्यादातर पूछे जाते है।

मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)

अगर आप मैथ्स और रीजनिंग में अच्छे हो तो एसएससी एग्जाम क्रैक करना आपके लिए आसान होता है क्यूंकि इंग्लिश थोड़ा पेचीदा होता है और जीके ज्यादातर भाग्य पर निर्भर करता है। Quantitative aptitude सेक्शन में ज्यादातर फोर्मुलाए है इसलिए नोट्स भी साथ साथ बनाकर चले। जल्दी से जल्दी दिमाग में कैलकुलेशन करने की आदत डाले इससे समय की बचत होगी।

अंग्रेजी भाषा (English Language)

यह सेक्शन सबसे ज्यादा पेचीदा होता है क्यूंकि बहुत से लोगो की अंग्रेजी मज़बूत नहीं होती ऊपर से आपको यह भी पता नहीं होता उत्तर सही है या गलत वो परिणाम आने के बाद ही पता चलता है। इस सेक्शन में अच्छे अंक लाने के लिए आपकी Vocabulary और Grammar दोनों बढ़िया होनी चाहिए। आपकी ऐसे टॉपिक Word Substituion, Phrase Replacement, Idioms and Phrases, Homonyms, Foreign Words, Synonyms and Antonyms आदि पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। रोजाना अंग्रेजी अखबार और नावेल पढ़ने से भी काफी फायदा होगा आप चाहे तो अंग्रेजी टीवी शोज भी देख सकते हो।

एसएससी एग्जाम (SSC Exam) की तैयारी के मुख्य बिंदु

  • एग्जाम फॉर्मेट और सिलेबस को समझे
  • टाइम टेबल बनाएं
  • कमजोर विषय पर ज्यादा ध्य़ान दें
  • रोजाना अखबार और मैगजीन पढ़ें
  • परीक्षा से जुड़ी किताबे पढ़ें
  • पिछले साल के पेपर देखें
  • गाइड बुक देखें
  • करंट अफेयर्स पर ध्यान दें
  • मोक टेस्ट से प्रेक्टिस करें
  • स्ट्रेस फ्री रहें
  • ट्रागेट बनाएं
  • सही तैयारी करें
  • प्रश्न करें
  • सेहत का ध्यान रखें

एसएससी एग्जाम सिलेबस (SSC Exam Syllabus)

एसएससी सीजीएल (SSC CGL)

  • Tier-1. – Computer Based Examinations
  • Tier-2. – Computer Based Examinations
  • Tier-3. – Pen and Paper Mode
  • Tier-4. – Computer proficiency Test/ Skill Test
  • Tier-1 Subject
    • Gerneral intelligence and Reasoning
    • Gerneral Awareness
    • Quantitative Aptitude
    • English Comprehension
  • Tier-2 Subject
    • Quantitative Abilities
    • English language and Comprehension
    • Statistics
    • Gerneral Study (finance & economics)
  • Tier-3 Subject
    • Pen and Paper Mode

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)

  • Tier-1. – Computer Based Examination
  • Tier-2. – Descriptive Paper
  • Tier-3. – Typing Test / Skill Test

SSC CHSL Subject

  • English Language
  • Gerneral intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • Gerneral Awareness

जुनियर इंजीनियर (JE)

  • Paper-1. – Computer Based Mode
  • Paper-2. – Written Examination

Junior Engineer Subject

  • General Intelligence Reasoning
  • General Awareness

जुनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT)

  • Paper-1. – Computer Based Mode
  • Paper-2. – Descriptive Paper

Junior Hindi Translator Subject

  • General Hindi
  • General English
  • Translation and Essay

एसएससी मल्टीटास्किंग (MTS)

  • Paper-1. – objective Type paper
  • Paper-2. – Descriptive Type Paper

SSC Multitasking Subject

  • General Intelligence And Reasoning
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English Language

सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्स (CAPF)

Central Armed Police Force Subject

  • General Intelligence And Reasoning
  • General knowledge and Gerneral Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension

स्टेनोग्राफर (Steno)

Stenographer subject

  • General Intelligence And Reasoning
  • Gerneral Awareness
  • English Language and Comprehension
अन्य भर्तियों के बारे में जानने के लिएयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply