छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 {आवेदन शुरू} CG TET 2024

Photo of author
PP Team

सीजी टेट 2024 (CG TET 2024)- छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CPEB) द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। उम्मीदवारों के मन में सवाल होता है कि सीजी टेट क्या है? हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए करवाई जाती है। सीजी टेट एग्जाम कब होगा? इसकी अधिक जानकारी के लिए हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ें।

सीजी टेट 2024

सीजी टीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं। छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों के परीक्षा सेंटर में आयोजित की जाती है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन दो शिफ्टों में करवाया जाएगा। अगर आप भी छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले आप अपनी योग्यता मापदंडों की जाँच अवश्य कर लें। सीजी टीईटी 2024 आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, आंसर की और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

Latest Updates- सीजी टेट 2024 (CG TET 2024) के आवेदन शुरू।

सीजी टेट 2024 की जरूरी तारीखें

छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 की जरूरी तारीखों के बारे में जाननें के लिए नीचे बनीं टेबल को देखें।

सीजी टेट 2024 कार्यक्रम तारीख
ऑनलाइन आवेदन07 मार्च से 07 अप्रैल 2024 तक
आवेदन सुधार08-10 अप्रैल 2024
एडमिट कार्डघोषित होगी
परीक्षा 23 जून 2024 (संभावित)
आंसर कीघोषित होगी
आंसर की पर आपत्तिघोषित होगी
फाइनल आंसर कीघोषित होगी
रिजल्ट घोषित होगी

महत्त्वपूर्ण लिंक

सीजी टेट आवेदन पत्र 2024यहाँ से प्राप्त करें
सीजी टेट एडमिट कार्ड 2024यहाँ से प्राप्त करें
सीजी टेट आंसर की 2024यहाँ से प्राप्त करें
सीजी टेट रिजल्ट 2024यहाँ से प्राप्त करें

सीजी टेट 2024 की आधिकारिक सूचना

सीजी टेट 2024 नोटिसयहां से देखें
सीजी टेट से जुड़े दिशानिर्देशयहां से देखें
परीक्षा से जुड़े निर्देश यहां से देखें
सीजी टेट का सिलेबस यहां से देखें

सीजी टेट के लिए योग्यता मापदंड

उम्मीदवारों को बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पेपर I और पेपर II दोनों की परीक्षा के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है। यहाँ से आप दोनों पेपर के लिए तय की गई शैक्षिक योग्यता देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

कक्षा 1 से 5 तक के लिए शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार को उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या उत्तीर्ण उम्मीदवार।
  • उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 45% अंक और नेशनल टीचर एजुकेशनल काउंसिल से दो साल की टीचर ट्रेनिंग होनी चाहिए। या
  • 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए और चार साल का प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक बीएलएड) होना चाहिए।
  • स्नातक एवं द्विवर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या उत्तीर्ण उम्मीदवार।

कक्षा 6 से 8 तक के लिए शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए और दो साल की प्राइमरी एजुकेशन ट्रेनिंग कर रहा हो। या
  • ग्रेजुएशन में 50% अंक के साथ एक वर्षीय या द्विवर्षीय बीएड होना चाहिए। या
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा एवं बीए/बीएससी एड या बीए एड/बीएससी एड के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या उत्तीर्ण उम्मीदवार।
  • न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक एवं द्विवर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या उत्तीर्ण उम्मीदवार।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% की छूट प्रदान की जाएगी।

सीजी टेट एडमिट कार्ड 2024

परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सीजी टीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना 15 अंकों का रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर बताना होगा। एडमिट कार्ड जारी होने पर उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

सीजी टेट परीक्षा पैटर्न 2024

  • पेपर 1 : कक्षा 1 से 5 तक के लिए
  • पेपर 2 : कक्षा 6 से 8 तक के लिए
  • एग्जाम टाइप- एमसीक्यू
  • कुल समय- 2 घंटे 30 मिनट
  • कुल प्रश्न-150
  • कुल अंक- 150

एग्जाम पैटर्न कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए 

विषय प्रश्न अंक
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड एजुकेशन 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा 1 (हिंदी) 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा 2 (अंग्रेजी) 30 प्रश्न 30 अंक
गणित 30 प्रश्न 30 अंक
एनवायरमेंटल स्टडीज 30 प्रश्न 30 अंक
कुल 150  प्रश्न 150अंक

एग्जाम पैटर्न कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए

विषय प्रश्न अंक
चाइल्ड डेवलप्मेंट एंड एजुकेशन 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा 1 (हिंदी) 30 प्रश्न 30 अंक
भाषा 2 (अंग्रेजी) 30 प्रश्न 30 अंक
विषय आधारित परीक्षा (कोई एक विषय)
गणित, विज्ञान और समाजशास्त्र 60 प्रश्न 60 अंक
कुल 150 प्रश्न 150 अंक

सीजी टेट प्रश्न पत्र

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र यहाँ से प्राप्त करें।

महत्त्वपूर्ण लिंक

Question Papers of TET Exams

वर्ष 2019पेपर I
पेपर II
वर्ष 2017पेपर I
पेपर II
वर्ष 2016पेपर I
पेपर II

सीजी टेट एग्जाम सेंटर

List of Exam Center Code Number
Ambikapur (Sarguja) 11
Baikunthpur (Korea) 12
Bilaspur 13
Dantewada 14
Dhamtari 15
Durg 16
Jagdalpur 17
Janjgir – champa 18
Jashpur Nagar 19
Kanker 20
Kabirdham 21
Korba 22
Mahasamund 23
Raigarh 24
Raipur 25
Rajnandgaon 26
Bijapur 27
Narayanpur 28
Gariaband 29
Baloda Bazar 30
Balod 31
Bemetara 32
Mungeli 33
kondagaon 34
Surajpur 35
Balrampur 36
Sukma 37
Gaurela Pendra Marwahi 38

सीजी टेट रिजल्ट 2024

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे उनका सीजी टीईटी रिजल्ट 2024 परीक्षा के कुछ दिन बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का टीईटी रिजल्ट अलग-अलग जारी किया जाता है। परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिया गया रॉल नंबर डालना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

सीजी टेट FAQs

प्रश्न- सीजी टेट एग्जाम कब होगा 2024?

उत्तर: सीजी टेट एग्जाम 2024 की तारीखों का एलान जल्द किया जायेगा।

प्रश्न- सीजी टेट क्या है?

उत्तर: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए करवाई जाती है।

प्रश्न- सीजी टेट सिलेबस क्या है?

उत्तर: चाइल्ड डेवलपमेंट एंड एजुकेशन से 30 प्रश्न, हिंदी/अंग्रेजी से 30-30 प्रश्न, गणित से 30 प्रश्न और एनवायरमेंटल स्टडीज से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।

ये भी देखें

आधिकारिक वेबसाइट: vyapam.cgstate.gov.in

अन्य राज्यों की TET परीक्षा के लिए यहाँ क्लिक करें

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 {आवेदन शुरू} CG TET 2024”

  1. सीजी टेट सीजी टेट 2023 इसमें दो बार परीक्षा होना था वह कब होगा? बताया गया था कि सीजी टेट दो बार होगा पर अभी तक एक भी सीजीटेट का पता नहीं

    Reply
    • अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

      Reply

Leave a Reply